राज्य
25-Nov-2025
...


:: पल्हर नगर क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुई थी कार्रवाई; 600 लीटर मिलावटी घी-तेल जब्त, भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में इंदौर में फूड एंड ड्रग लैब के उद्घाटन अवसर पर दिए गए मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन और खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। 30 अक्टूबर 2025 को पल्हर नगर, 60 फीट रोड स्थित एक मकान पर की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मिलावटी घी ज़ब्त किया गया था। यह मकान गिरिराज गुप्ता का है, जो मल्हारगंज में प्रभुश्री ट्रेडर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। मौके पर लगभग 600 लीटर वनस्पति तेल, एसेंस एवं घी पाया गया था। जाँच में साँची, अमूल, नोवा और मालवा जैसे विभिन्न ब्रांडों के खाली रैपर और आउटर कवर भी मिले थे। यह पाया गया कि संबंधित विक्रेता द्वारा इन कंपनियों के पैकेट में अनाधिकृत रूप से अपना बनाया हुआ अमानक घी पैक किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान घी, तेल और एसेंस के कुल छह नमूने लिए गए। मौके से 29 डिब्बे वनस्पति, 13 डिब्बे तेल, 3 डिब्बे घी, 5 बोतल एसेंस एवं 350 रैपर ज़ब्त किए गए थे। जब्त किए गए नमूनों को विस्तृत जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजा गया। नमूनों की जाँच रिपोर्ट अमानक स्तर की आने तथा आमजन के साथ धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर, 25 नवंबर 2025 को संबंधित विक्रेता के विरुद्ध एरोड्रम थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं जैसे 318(1), 335(A), 336(2), 338 एवं 340(2) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई। कलेक्टर शिवम वर्मा ने नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिलावटखोरी के विरुद्ध इस तरह की सख्त और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रकाश/25 नवम्बर 2025