राज्य
25-Nov-2025


मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश के लिए दर्दनाक हार लेकर आया। मुंबई के बीकेसी ग्राउंड पर मंगलवार खेले गए इस अविश्वसनीय थ्रिलर में बंगाल ने निर्धारित 50 ओवरों में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में बाज़ी मारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों के जबरदस्त संघर्ष पर अंतिम क्षणों में आक्रामकता की कमी भारी पड़ी। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला करने वाली मध्य प्रदेश टीम ने सटीक गेंदबाजी से अपनी योजना को सफल बनाया। बंगाल की टीम 50 ओवर में 190 रन बनाकर ऑलआउट हुई। बंगाल की ओर से सुमित नाग (50) और रवि कुमार (44) ने संघर्ष किया। लेकिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने पूरे समय बंगाल को दबाव में रखा। खासकर स्पिनर सौम्य कुमार पांडे का प्रदर्शन असाधारण रहा। उन्होंने अपने 9 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसमें उनकी इकॉनमी (1.22) ने बंगाल के रन रेट को बढ़ने नहीं दिया। माधव तिवारी और अन्वेश चावला ने भी दो-दो विकेट लेकर बंगाल की पारी को 190 पर सीमित कर दिया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मध्य प्रदेश की शुरुआत पूरी तरह से लड़खड़ा गई। एक समय टीम का स्कोर 22.3 ओवर में 83 रनों पर 7 विकेट था और हार निश्चित लग रही थी। तभी, माधव तिवारी और अन्वेश चावला ने ऐतिहासिक संघर्ष किया। तिवारी ने 55 गेंदों पर 50 रनों की साहसी पारी खेली (4 चौके, 3 छक्के), जबकि अन्वेश ने 48 गेंदों पर 36 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को वापस मुकाबले में ला खड़ा किया। हालांकि, बड़े स्कोर पर माधव तिवारी के आउट होते ही मध्य प्रदेश की पारी 42.1 ओवर में ठीक 190 रनों पर सिमट गई, और मैच टाई हो गया। :: सुपर ओवर में कप्तान शशांक ने छीनी जीत :: मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाउंड्री रहित पारी खेली और 6 गेंदों में केवल 5/0 रन ही बना सकी। इस मामूली लक्ष्य के सामने, बंगाल के कप्तान शशांक सिंह ने क्रीज पर कदम रखा और अविश्वसनीय आक्रामकता दिखाई। उन्होंने अपनी टीम के लिए केवल 3 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 10 रन बनाए। बंगाल ने मात्र 0.4 ओवर (चार गेंदों) में ही 11 रन बनाकर जीत हासिल की और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हार का गम देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश के लिए यह हार बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि शानदार संघर्ष के बावजूद वे निर्णायक क्षणों में गति बनाए रखने में नाकाम रहे। प्रकाश/25 नवम्बर 2025