राज्य
25-Nov-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी द्वारा पुलिस को लेकर दिए गए ‘पट्टा उतार देने’ वाले विवादित बयान के बाद अब कांग्रेस ने उनके समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य की पुलिस पर तीखे प्रहार किए हैं। वाव–थराद में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद गेनीबेन ठाकोर और पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत ने ड्रग्स और शराब के मुद्दे पर आक्रामक प्रस्तुति दी। पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत ने मेवाणी के ‘पट्टा उतारने’ वाले बयान का बचाव करते हुए कहा, “जिग्नेश मेवाणी ने कहा था कि यदि शराब और ड्रग्स की बिक्री हो रही हो और आप (पुलिस) कार्रवाई नहीं करें, तो आपको सस्पेंड किया जाएगा—उन्होंने यही बात कही थी।” उन्होंने थराद के शिवनगर के लोगों की शिकायत का उल्लेख करते हुए बताया कि शराब और ड्रग्स के कारण हर महीने दो लड़के नहर में कूदकर आत्महत्या करने को मजबूर हुए थे। गुलाबसिंह राजपूत ने आगे कहा कि “इस मामले में चार साल पहले भी शिवनगर की महिलाओं ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया था।” उन्होंने आरोप लगाया कि एमडी ड्रग्स के मुद्दे पर कल भाजपा और पुलिस द्वारा दुकानों को जबरदस्ती बंद कराया गया और उसे बढ़ावा दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने अंत में चेतावनी देते हुए कहा, “ड्रग्स मामले पर बड़ी मुहिम छेड़ने वाले हैं और इसमें कोई भी अधिकारी शामिल होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।” इसके साथ ही कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि शराब और ड्रग्स की बिक्री पर पुलिस की निष्क्रियता को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सतीश/25 नवंबर