राज्य
25-Nov-2025
...


जाग्रत हिंदू मंच ने राम मंदिर में जलाए 501 दिये भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगरी आज एक बार फिर इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज हो गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद आज वह क्षण आया जब राम मंदिर को संपूर्ण घोषित कर दिया गया। अभिजीत मुहूर्त… समय सुबह 11 बजकर 50 मिनट… और जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाया, 161 फीट ऊँचे गर्भगृह शिखर पर 2 किलो की केसरिया ध्वजा लहराते ही पूरा देश जय श्री राम के गगनभेदी नारे से गूँज उठा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उनके साथ मौजूद रहे। शंखनाद, मंत्रोच्चार और हरि-नाम की धुन ने ऐसा वातावरण रचा मानो स्वयं त्रेता युग लौट आया हो। यह सिर्फ ध्वजारोहण नहीं… बल्कि करोड़ों हिंदुओं के आत्मसम्मान का प्रतीक बन गया। पूरा देश महोत्सव के रंग में, भोपाल में उमड़ा जनसैलाब अयोध्या से निकली यह खुशियों की धारा देश के हर शहर में उमड़ पड़ी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। जाग्रत हिंदू मंच के नेतृत्व में शीतलदास की बगिया पर श्रद्धालुओं ने 501 दीपक जलाए। भगवा ध्वज फहराया गया और आतिशबाज़ी से आसमान का रंग भी भगवा कर दिया गया। मंदिर परिसर रामधुन, भजन और जयकारों से गूंज उठा। हर चेहरे पर खुशी, हर मन में भक्ति का सागर उमड़ रहा था। यह कोई सत्ता या राजनीति नहीं, सनातन की विजय है: डॉ. दुर्गेश केसवानी इस अवसर पर जाग्रत हिंदू मंच के संरक्षक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, “आज का दिन सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का दिन है। यह सिर्फ ध्वजारोहण नहीं, बल्कि रामराज्य की ओर लौटने का शुभारंभ है। यह कोई सत्ता या राजनीति नहीं, सनातन की विजय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह कर दिखाया जिसे हजारों वर्षों से करोड़ों रामभक्त केवल सपनों में देखते आए थे। मोदी जी के संकल्प, साहस और राष्ट्रधर्म के कारण रामलला आज अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं।” उन्होंने आगे कहा, “राम मंदिर केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का पुनर्जागरण है। राम हमारे आदर्श हैं, हमारी संस्कृति हैं, हमारा विश्वास हैं। आज हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊँचा हो गया है।” अयोध्या से लेकर भोपाल तक आज की रात रामभक्ति की डोर में भारत एकसूत्र में बंध गया। दीप, ध्वज और उत्सव के इस अद्भुत संगम ने यह संदेश दे दिया— जहाँ राम हैं, वहाँ आनंद है जहाँ राम हैं, वहाँ भारत है जहाँ राम हैं, वहाँ धर्म और न्याय है डॉ. केसवानी ने भोपाल के रामभक्तों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि, “जाग्रत हिंदू मंच सदैव राष्ट्रहित और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अग्रणी रहेगा।” दीपों की रौशनी में झिलमिलाया भोपाल कार्यक्रम में शामिल भक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। शीतलदास की बगिया में दीपों की कतारें ऐसी जगमगाईं कि मानो अयोध्या की झलक भोपाल में ही उतर आई हो। युवा रामभक्त ढोल-नगाड़ों की थाप पर जयकारे लगा रहे थे और बुजुर्ग श्रद्धा से हाथ जोड़ भावविभोर होकर प्रभु श्रीराम की स्तुति कर रहे थे। संकल्प लेते हैं, भगवान राम के आदर्शों पर चलेंगे: सुनील जैन कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन ने कहा, “यह दिन सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि न्याय की विजय का प्रतीक है। सदियों के संघर्ष के बाद रामलला को उनका अधिकार मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सभी संतों-धर्माचार्यों ने वह इतिहास रचा है जिसे पीढ़ियां याद रखेंगी। भोपाल में दीप जलाना हमारी श्रद्धा का प्रतीक है और हम संकल्प लेते हैं कि राम के आदर्शों पर चलकर समाज में न्याय और सत्य को स्थापित करेंगे।” हर रामभक्त के लिए जीवन का सबसे पवित्र क्षण : अशोक सेन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक सेन राजा भैया ने कहा, “राम मंदिर का संपूर्ण होना हम जैसे हर रामभक्त के लिए जीवन का सबसे पवित्र और गौरवपूर्ण क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारी आस्था को सम्मान दिलाया है। आज ऐसा लग रहा है जैसे रामराज्य की शुरुआत हो चुकी है।” इस अवसर पर जागृत हिंदू मंच के विवेक पांडे ,रोहित कुशवाहा ,देवेंद्र यादव ,सनी सोनी ,ट्विंकल भाई ,गोलू गोस्वामी,महेंद्र प्रजापति जी,दिलीप बच्चाने अमित बर्मा पंडित केपी शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। हरि प्रसाद पाल / 25 नवम्बर, 2025