राज्य
25-Nov-2025
...


:: चोइथराम मंडी के पास जुपिटर और ऑटो से हो रही थी सप्लाई; दो अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की सामग्री जब्त :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में शराब के अवैध कारोबारियों को अब होम डिलीवरी करना महंगा पड़ रहा है! कलेक्टर शिवम वर्मा के सख्त निर्देशों पर काम करते हुए आबकारी विभाग ने आज दो बड़ी कार्रवाई कर अवैध विदेशी मदिरा की सप्लाई चेन पर जोरदार प्रहार किया। जब्त की गई अवैध मदिरा और वाहनों का कुल बाज़ार मूल्य एक लाख रुपये से अधिक है। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पहली कार्रवाई में, उप निरीक्षक आशीष जैन के नेतृत्व में टीम ने चोइथराम मंडी के पास छापा मारा। वहाँ ग्रे रंग के जुपिटर वाहन (MP09-डीएम-6019) से अवैध शराब की होम डिलीवरी करते हुए आरोपी हर्ष को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से एक पेटी विदेशी मदिरा जब्त हुई। जब्त मदिरा और वाहन का कुल मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है। दूसरी बड़ी कार्रवाई में, वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह की टीम ने चोइथराम चौराहा से एबी रोड पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर एक सार्वजनिक ऑटो वाहन से अवैध परिवहन की जा रही विदेशी ब्रांड की 24 बोतलें (ब्लेंडर प्राइड, ब्लैकन व्हाइट आदि) बरामद की गईं। इस दौरान आरोपी गौरव मालवीय को गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 32 हजार 334 रुपये है। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस कार्रवाई में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल एवं उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध यह निरंतर और सख्त अभियान जारी रहेगा। प्रकाश/25 नवम्बर 2025