राज्य
25-Nov-2025
...


:: मठ बगीची की सफाई में लापरवाही पर सख्ती, अतिक्रमण हटाने और बाउंड्री वॉल के पुनर्निर्माण के निर्देश जारी :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज झोन 20 के वार्ड 6 के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, जोनल अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उनके साथ उपस्थित रहे। आयुक्त ने नागरिक सुरक्षा और सार्वजनिक स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। निगमायुक्त यादव ने सर्वप्रथम पश्चिम क्षेत्र स्थित मठ बगीची का निरीक्षण किया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित सफाई, कचरा संग्रहण तथा रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। :: नागरिक सुरक्षा पर तत्काल एक्शन :: - जर्जर मकानों पर रिमूवल : विंध्याचल नगर के निरीक्षण के दौरान नाले के पास बने एक जर्जर मकान पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने संभावित दुर्घटना से बचाव हेतु इस मकान पर तत्काल रिमूवल कार्रवाई करने को कहा। - उद्यान का पुनर्निर्माण : इसी क्षेत्र में स्थित उद्यान की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल को सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के लिए शीघ्र पुनर्निर्मित करने का निर्देश दिया गया। - अतिक्रमण हटाओ अभियान : हंस दास मठ के पास पाए गए अतिक्रमण को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने जोनल अधिकारी एवं सीएसआई को निर्देशित किया कि क्षेत्र में स्थित सभी कुओं और बावड़ियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि जल स्रोतों को स्वच्छ रखा जा सके। यह कार्रवाई नगरीय क्षेत्रों में व्यवस्था सुधारने की दिशा में निगम के सख्त रुख को दर्शाती है। प्रकाश/25 नवम्बर 2025