राज्य
25-Nov-2025
...


:: सभी 15 जिलों में शिविर लगाएं, उपभोक्ताओं से संवाद तेज हो : अनूप कुमार सिंह इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम मालवा निमाड़ के जिलों के बिजली अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने समाधान योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। इसके लिए, उन्होंने कंपनी के सभी 15 जिलों में सघन शिविर लगाने और पात्र उपभोक्ताओं से सक्रिय संवाद स्थापित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने पर जोर दिया। सिंह ने स्पष्ट किया कि इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर जैसे जिलों में कार्य को तुरंत प्रभाव से गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री को दैनिक समीक्षा करने, संभागवार दैनिक लक्ष्य तय करने और अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि मासांत (महीने के अंत) में इसकी पुनः समीक्षा होगी और पीछे रहने वालों से जवाब तलब किया जाएगा। सिंह ने अधिकारियों से अप्रिय स्थिति से बचने और पात्र उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। :: योजना की वर्तमान स्थिति :: - मंगलवार शाम तक कंपनी को समाधान योजना के अंतर्गत करीब 23 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। - उपभोक्ताओं को सवा दो करोड़ (₹2.25 करोड़) से ज्यादा की रियायत प्रदान की जा चुकी है। - कंपनी क्षेत्र में अब तक 69 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं। प्रबंध निदेशक सिंह ने अंत में, शासन के नियमों और आदेशों के अनुरूप घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक, कृषि क्षेत्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और सघन मानिटरिंग के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता वाणिज्य सुषमा गंगराड़े और अधीक्षण यंत्री अंतिम जैन ने भी विचार रखे। प्रबंध निदेशक ने उपरोक्त दोनों अधिकारियों से दैनिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। प्रकाश/25 नवम्बर 2025