:: डॉ. मोहन यादव आज पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का करेंगे शुभारंभ; धार-झाबुआ होते हुए गुजरात तक जाएगा मार्च :: इंदौर (ईएमएस)। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, देश भर में निकाली जा रही चार यूथ (एकता) यात्राओं में से एक नर्मदा प्रवाह यात्रा यूनिटी मार्च बुधवार को इंदौर पहुंचेगी। यह यात्रा नागपुर से शुरू हुई है और इंदौर, धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 26 नवंबर को सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस यात्रा का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इंदौर में इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और एक जनसभा भी आयोजित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं शामिल होकर यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत यह मार्च इंदौर से धार और झाबुआ होते हुए गुजरात की सीमा में प्रवेश करेगा। यात्रा का पूरे मार्ग पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जायेगा। यात्रा की गतिविधियाँ: यह यूथ यात्रा मात्र एक मार्च नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक और जागरूकता का संगम है। यात्रा के पूरे मार्ग पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्मरण लेख, कविता पाठ आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मण्डलों के प्रदर्शन, लोक नृत्य, युवा संवाद और खिलाड़ियों की सहभागिता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रकाश/25 नवम्बर 2025