खेल
26-Nov-2025
...


दो भारत और एक श्रीलंका में खेला जाएगा दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार भारत और श्रीलंका की सुंयक्त मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप 2026 क्रिकेट मुकाबले 7 फरवरी ये शुरु होंगे। इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन तीन मैच खेले जाएंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान सहित 6 टीमें उतरेंगी। ये टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार होगा, जब टूर्नामेंट के पहले दिन ही तीन सारे मैच होंगे। इसमें से दो मुकाबले भारत जबकि एक मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। आईसीसी के अनुसार अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि किस मैच से पहले उद्घाटन समारोह होगा। पहला मैच ग्रुप ए में कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला ग्रुप सी की टीमों वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दोपहर 3 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दिन का अंतिम मुकाबला शाम को सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच होगा। ये दोनों टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं। इस प्रकार से एक ही दिन में तीन मुकाबलों में 6 टीमें होंगी। ग्रुप स्तर के मैचों के हर दिन का कार्यक्रम ऐसा ही है। 7 फरवरी से 19 फरवरी तक हर दिन 3-3 मैच खेले जाएंगे। इस प्रकार लीग स्तर के बाद सेमीफाइनल के लिए आठ टीमें ही बचेंगी। गिरजा/ईएमएस 26 नवंबर 2025