खेल
26-Nov-2025
...


उन्हें कोच बनने के लिए नहीं बुलाएंगे मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही मुख्य कोच गौतम गंभीर पूर्व क्रिेकेटरों और प्रशंसकों के निशाने पर हैं। उनके मुख्य कोच बनने के बाद से ही भारतीय टेस्ट टीम को अपनी घरेलू धरती पर भी हार का सामना करना पड़ा है। इस कारण से गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक की नई टीम आइसलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भी उनपर तंज कसा है। आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा, हमारे सभी प्रशंसकों के लिए, नहीं, गंभीर को हमारी नई नेशनल टीम का कोच बनने के लिए नहीं बुलाया जाएगा। वह जगह पहले से ही भरी हुई है और हमने 2025 में अपने 75 फीसदी मैच जीते हैं। आइसलैंड क्रिकेट की इस पोस्ट से स्पष्ट पता चलता है कि वह गंभीर की असफलता पर उनकी हंसी उड़ा रहा है। गौरतलब है कि गंभीर के कोच बनने के बाद से ही भारतीय टीम के रवैये में खास बदलाव आया है। टेस्ट में भारतीय टीम में विशेषज्ञ खिलाड़ियों की जगह कम अनुभवी और टी20 से आये खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं है। यहां तक कि अंतिम ग्यारह में कई खिलाड़ियों को लगातार अंदर-बाहर होना पड़ रहा है। इसके अलावा पिच को लेकर भी गंभीर और उनकी कोचिंग टीम की रणनीति लगाकतार बदलती रही है। इससे टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने अपनी धरती पर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है पर उसे न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भी उसे हार मिली है। वहीं विदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज वह हारी थी हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बराबरी पर रही। टीम में संतुलन की कमी और कई मैचों में मिली हार से गंभीर की कोचिंग और उनके रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 26 नवंबर 2025