खेल
26-Nov-2025
...


पहली बार किसी सक्रिय खिलाड़ी को मिला ये सम्मान मुम्बई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को 2026 टी20 विश्वकप के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रोहित ने इसपर खुशी जताते हुए कहा है कि वह इससे सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। रोहित ने कहा कि कहा कि उनके लिए ये इसलिए भी गर्व की बात है कि पहली बार किसी सक्रिय खिलाड़ी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वह अभी भी एकदिवसीय प्रारुप खेल रहे हैं। टी20 पुरुष टी20 विश्वकप संयुक्त रुप से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पिछला टी20 विश्वकप जीता था। रोहित ने टी20 विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के दौरान कहा, ‘‘मुझे किसी ने बताया कि खेलते समय किसी को भी एंबेसडर घोषित नहीं किया गया है इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशकिस्मती और सम्मान की बात है।’’रोहित ने 2024 में पिछले टी20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन भारत की कप्तानी की थी और वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम से उम्मीद करेंगे कि वह घरेलू दर्शकों के सामने अपना खिताब बरकारार रखे। रोहित ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हमने पिछले साल टीम ने जिस प्रकार से जीत हासिल की थी वैसी ही फिर मिलेगी। आईसीसी खिताब जीतना बहुत बड़ा काम है और अपने 18 साल के करियर में मैं हाल ही में दो जीतकर खुशी का अनुभव कर रहा हूं। आखिरकार उन ट्रॉफी को जीतना अच्छा लग रहा है।’’ आईसीसी चेयरमैन जय शाह द्वारा ब्रांड दूत बनाए जाने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘अब तक इन टी20 विश्व कप में खेलने के बाद दूसरी तरफ बैठकर देखना अलग होता है। वहीं अब मुझे घर पर बैठकर देखने की आदत हो रही है।’’ गौरतलब है कि रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32.01 के औसत तथा 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। रोहित ने महिला विश्व कप जीतने के लिए टीम की भी प्रशंसा की। रोहित ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उन्होंने इतने वर्षों में क्या झेला है। मैं ट्रॉफी नहीं जीत पाने की वजह से साल दर साल होने वाली मुश्किलों के एहसास को समझ सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां था। यही वह पल होता है जिसके लिए आप जीते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं और मुझे भरोसा है कि विश्व कप शुरू होने से पहले बहुत मेहनत की गई होगी। रोहित ने पिछले साल अमेरिका में भारत की जीत के बाद सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। गिरजा/ईएमएस 26 नवंबर 2025