- शेयर 12.5 प्रतिशत चढ़कर बाजार में सूचीबद्ध हुआ नई दिल्ली (ईएमएस)। सॉफ्टवेयर समाधान प्रदाता एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य 120 रुपए के मुकाबले 12.5 प्रतिशत उछाल के साथ 135 पर सूचीबद्ध हुआ। सूचीबद्ध होने के बाद भी शेयरों में तेजी जारी रही और बीएसई पर यह 142.65 रुपए तक पहुंच गया, जो निर्गम मूल्य से 18.87 प्रतिशत अधिक है। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,600.25 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए निवेशकों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी थी। बोली के अंतिम दिन आईपीओ को 43.19 गुना अभिदान मिला, जो उत्साहजनक मांग को दर्शाता है। आईपीओ में 180 करोड़ रुपये के नए शेयर और 320 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की पेशकश की गई थी। इसके लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज सीखने और आकलन से जुड़े बाजारों के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करती है। 20 वर्षों से अधिक पुराने परिचालन में कंपनी ने वैश्विक स्तर पर कई प्रमुख संस्थानों के साथ दीर्घकालिक अनुबंध किए हैं। सतीश मोरे/26नवंबर ---