व्यापार
26-Nov-2025


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। वेदांता के शेयर ने बुधवार को मजबूत शुरुआत की। स्टॉक पिछले बंद 504 रुपए के मुकाबले 507 रुपए पर खुला और जल्दी ही 512 रुपए के पार पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि कॉपर मार्केट में आए अचानक झटके ने भारतीय मेटल स्टॉक्स को मजबूती दी। चीन ने पर्यावरण नियमों और ओवरकैपेसिटी की चिंताओं के चलते लगभग 2 मिलियन मेट्रिक टन कॉपर स्मेल्टिंग क्षमता को तुरंत प्रभाव से रोक दिया। इसके साथ ही नए स्मेल्टिंग प्रोजेक्ट्स पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर उपभोक्ता और प्रोसेसर है, इसलिए इसका असर सीधे ग्लोबल सप्लाई और कीमतों पर पड़ेगा। ‎हिंदुस्तान कॉपर और वेदांता जैसे स्टॉक्स तुरंत फोकस में आए। सप्लाई घटने की वजह से कीमतें बढ़ने की संभावना है, जिससे भारतीय मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सतीश मोरे/26नवंबर ---