व्यापार
26-Nov-2025


- 5 वर्षों में 400 एकड़ में विकसित होंगे गीगावॉट क्षमता वाले आधुनिक डेटा सेंटर नई दिल्ली (ईएमएस)। डिजिटल कनेक्शन, ब्रुकफील्ड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी डिजिटल रियल्टी का संयुक्त उद्यम, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2030 तक 11 अरब डॉलर (लगभग 98,000 करोड़ रुपये) निवेश कर गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर स्थापित करेगा। कंपनी ने आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के साथ इस परियोजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। डेटा सेंटर अगले पांच वर्षों में करीब 400 एकड़ क्षेत्र में स्थापित होंगे और उन्नत एआई कार्यभार के लिए डिजाइन किए जाएंगे। इनमें मजबूत सबस्टेशन, दोहरी बिजली फीड और उच्च कंप्यूटिंग क्षमता जैसी सुविधाएं होंगी। इस निवेश से आंध्र प्रदेश डिजिटल नवाचार और एआई उद्योग में तेजी से आगे बढ़ेगा। गूगल भी हाल ही में राज्य में 15 अरब डॉलर के एआई हब और डेटा सेंटर निवेश की घोषणा कर चुका है। सतीश मोरे/26नवंबर ---