राष्ट्रीय
26-Nov-2025


-शादी समारोह से लौट रहे थे सभी, मृतकों में दो सेना के जवान भी नई दिल्ली,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गांव के पास नेशनल हाईवे-49 पर देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नवागढ़ से बारात से लौट रही स्कार्पियो और तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार भिड़ंत में स्कार्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवागढ़ के रहने वाले करीब आठ लोग स्कार्पियो में सवार होकर पंतोरा गांव शादी समारेाह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद देर रात लौटते समय सुकली गांव के पास एनएच-49 पर ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया है। हादसे में जान गंवाने वालों में दो सेना के जवान भी हैं, जिनमें से एक की कुछ ही दिनों पहले शादी हुई थी। सभी मृतक और घायल नवागढ़ के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम जैसा माहौल है। जिला अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे की गंभीरता और वाहन के हालात को देखते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही को बड़ी वजह माना जा रहा है। सिराज/ईएमएस 26नवंबर25