राष्ट्रीय
27-Nov-2025
...


- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास’ का 12वाँ चिंतन शिविर अहमदाबाद (ईएमएस)| वलसाड जिले के धरमपुर के निकट श्रीमद राजचंद्र आश्रम में आज यानी गुरुवार से शुरू हो रहे चिंतन शिविर के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और उच्च अधिकारियों का दल सवेरे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत सुपर फास्ट ट्रेन में सामूहिक रूप से रवाना हुआ। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य प्रशासन को अधिक नागरिक-केंद्रित बनाकर उसकी प्रभावशीलता में वृद्धि करने के आशय से वर्ष 2003 से चिंतन शिविर की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समय के अनुरूप टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक संवेदनशीलता को एक नई दिशा देने के लिए इस वर्ष ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास की ओर’ की थीम के साथ चिंतन शिविर के 12वें संस्करण का आयोजन किया है। इस शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य तथा मुख्य सचिव मनोज कुमार दास सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों सहित हर कोई अपने सरकारी वाहन के बजाय भारतीय रेल सेवा की ‘वंदे भारत’ सुपर फास्ट ट्रेन में सहयात्री बनकर अहमदाबाद से रवाना हुआ।