- इंदौर, विदिशा, टीकमगढ, सीहोर और भोपाल में पुलिस ने ठगी व चोरी के मामलों का किया पर्दाफाश - दूसरे राज्यो में छिपकर रह रहे अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार - 1 करोड 22 लाख से अधिक की चोरी-ठगी का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस ने सटीक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में हुए ठगी और चोरी के कई मामलों का का राजफाश करते किया है। पुलिस की मुस्तैदी, तकनीकी जॉच और लगातार किये गये प्रयासो के चलते पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख रूपए से अधिक का माल जप्त कर कई आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। * इंदौर में नकली सोने के टुकड़े देकर 60 लाख की ठगी, चार गिरफ्तार इंदौर के थाना भंवरकुआं क्षेत्र में फरियादी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 5 रानी हार के नाम पर नकली सोने के टुकड़े देकर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देश पर टीमो ने 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी सुरागो के आधार पर मुख्य आरोपी संजय सोनी, गौरव सोनी, नीरज सोनी और संतोष सामई को ऋषिकेश (उत्तराखंड) व जोधपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 443 ग्राम सोना, रानी हार, फाइन गोल्ड, चैन और अंगूठियाँ सहित 60 लाख का माल बरामद किया है। आरोपियों ने कुछ सोना पिघलाकर नए गहने बनाने और बाकी सोना जोधपुर में छिपाने की बात का खुलासा किया है। * विदिशा में बालाजी मंदिर एवं घर में हुई चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार विदिशा जिले के बालाजी मंदिर किला क्षेत्र में हुई सोने-चांदी के मंगलसूत्र व चैन चोरी की घटना का खुलासा थाना कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस टीमो ने करीब 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज सहित 150 लोगों से पूछताछ की। साथ ही तकनीकी सुरागो के आधार पर आगरा (उत्तर प्रदेश) से संचालित गिरोह के पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नगदी, कार सहित लगभग 15 लाख का माल बरामद किया गया है। यह गिरोह धार्मिक स्थलों व आयोजनों में सक्रिय रहकर राज्य बदलकर छिप जाता था। इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एसएटीआई कॉलेज के सामने स्थित एक सूने घर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही 160 से अधिक लोगों से पूछताछ की थी। साथ ही फिंगरप्रिंट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ज्वेलरी, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित लगभग 30 लाख 60 हजार का माल बरामद किया है। * टीकमगढ़ बागेश्वरी मंदिर चोरी, आरोपी गिरफ्तार जिले के बागेश्वरी मंदिर से पीतल की मूर्तियाँ, चांदी के मुकुट-कुण्डल और पीतल की चौकी चोरी होने पर एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने टीम गठित की। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी प्रमोद उर्फ छोटू अहिरवार को जनपद बांदा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर 55 हजार कीमत का चोरी गया पूरा सामान बरामद किया है। * सीहोर में घर में हुई चोरी का खुलासा कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार जिले के थाना मंडी क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर चोरी किए गए फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोटरसाइकिल व अन्य सामान की चोरी का सीहोर पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 2 लाख का सामान बरामद किया है। - भोपाल में कर्मचारी के सूने मकान से हुई लाखों की चोरी का किया राजफाश शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में कृषि विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के सूने घर से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पड़ोस में रहने वाले मामा-भांजे प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ सिद्दीकी और उसके साथी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जॉच के आधार पर दोनों आरोपियों से नकदी व जेवरात सहित लगभग 14 लाख रुपये का माल बरामद किया है। जुनेद / 27 नवंबर