- 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू जबलपुर टीम ने रंगे हाथ दबोचा भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू जबलपुर टीम ने जबलपुर के सीएमएचओ कार्यालय के रिकार्ड कीपर और लीगल ब्रांच इंचार्ज आकाश गुप्ता को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। दोनो ने शिकायतकर्ता से पैथोलॉजी की जांच में उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही न किये जाने के ऐवज में घूस की मांग की थी। विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी वार्ड नंबर-2 सिहोरा जिला जबलपुर निवासी फरियादी मनोज पिता रमेश कुमार श्रीवास्तव (35) ने बीती 14 नवंबर को एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर को लिखित शिकायत करते हुए बताया की आकाश गुप्ता प्रभारी मूल शाखा एवं रिकार्ड शाखा,सीएमएचओ कार्यालय,विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर द्वारा उसकी पैथोलॉजी की जांच में उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही न किये जाने के ऐवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की शुरुआती जॉच में पता चला की सामने आया की आरोपियो द्वारा 60 हजार की रिश्वत दिये जाने पर मामला सेटल किया जाने की बात तय की गई थी। इसके बाद टीम ने आरोपियो को दबोचने के लिये जाल बिछाया। प्लानिंग के मुताबिक 27 नवंबर गुरुवार को रिश्वत की रकम की पहली किस्त के रुप में 20 हजार रूपये लेते हुए आरोपी को द्वारका होटल के सामने, पुराना बस स्टैण्ड,राइट टाउन,थाना मदन महल,जबलपुर में रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपी आकाश गुप्ता पिता स्व. प्रभात कुमार गुप्ता (32) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 27 नवंबर