राज्य
27-Nov-2025
...


- डाक विभाग की डिजिटल छलांग - लोगों तक नहीं, तालाब तक पहुंचाए आधार-पैन! सिंगरौली (ईएमएस)। जिले के चितरंगी तहसील के पोस्ट दरबारी क्षेत्र में डाक विभाग ने “सेवा ही संगठन” की नई परिभाषा गढ़ दी है। यहाँ पोस्ट ऑफिस जियावन के कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीणों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड लोगों तक पहुँचाने के बजाय सीधे तालाब में “डिलीवरी” कर दी। ग्रामीणों ने जब तालाब में सैकड़ों दस्तावेज तैरते देखे, तो समझ आया कि स्पीड पोस्ट की स्पीड शायद पानी की लहरों के भरोसे छोड़ दी गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्ड पानी में ऐसे तैर रहे थे जैसे कोई सरकारी ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान की वॉटरप्रूफिंग टेस्टिंग चल रही हो। पर अफसरों की तरफ से न कोई बयान, न कोई पूछताछ, चुप्पी ऐसी मानो सबने तालाब में डूबे दस्तावेज़ों के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ भी बहा दी हों। ग्रामीणों के अनुसार ये सभी दस्तावेज़ पोस्ट ऑफिस में बंटवारे के लिए आए थे, लेकिन मेहनत बचाने के लिए शायद तालाब को नया वितरण केंद्र मान लिया गया। अब लोग अपने दस्तावेज ढूँढें या अपनी किस्मत, यह भी ग्रामीणों को खुद ही तय करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब देशभर में एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण अभियान चल रहे हैं, तब आधार-पैन जैसे अहम दस्तावेज़ों का समय पर पहुंचना बेहद जरूरी है। लेकिन इस घटना ने सरकारी सिस्टम की दक्षता पर ऐसा सवाल उठाया है, जिसका जवाब शायद वही तालाब दे सकता है जिसमें सारे कार्ड मिले। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।