कल्याण, (ईएमएस)। 2015 में, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किए गए अमृत पानी वितरण योजना के तहत कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में नए शामिल गांवों के लिए एक पानी वितरण योजना को मंज़ूरी दी गई थी। जब 2015 में इन गांवों को शामिल किया गया था, तो इन गांवों में पानी पहुंचाने में बहुत मुश्किलें आ रही थीं क्योंकि पानी की सप्लाई के लिए कोई हाई वॉटर टैंक, बूस्टर टैंक, सम्प और पंप हाउस मौजूद नहीं थे। इन गांवों को औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा गुरुत्व वाहिनी के ज़रिए पानी सप्लाई किया जा रहा है। आने वाली गर्मियों में 27 गांवों में बड़ी मात्रा में पानी की सप्लाई करने के लिए इस स्कीम का काम तुरंत पूरा करने की ज़रूरत है, यह बात केडीएमसी के प्रशासक/आयुक्त अभिनव गोयल नजर में आई। इसलिए, अलग-अलग जगहों पर चल रहे काम को देखने के लिए आयुक्त अभिनव गोयल ने दौरा किया और इस स्कीम में तेज़ी लाने और मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन चैनल की मदद से अगले साल 26 मार्च के आखिर तक स्कीम को पूरा करने के लिए अब तक हुए काम का निरीक्षण किया। साथ ही, ठेकेदार को हर जगह पर बचे हुए काम जल्द से जल्द पूरे करने का निर्देश दिया। किसी भी हाल में, ठेकेदार और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को इस स्कीम के ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम तय समय में पूरे करने और 26 मार्च के आखिर तक स्कीम को लागू करने के लिए ज़रूरी पाइपलाइन और ज़रूरी मजदूर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को, पीएमसी के तौर पर, तय अलग-अलग डेडलाइन के अंदर उक्त स्कीम को पूरा करके मनपा प्रशासन को ट्रांसफर करने और हर महीने एक रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया। आयुक्त अभिनय गोयल ने कहा कि इस स्कीम के पूरा होने के बाद 27 गांवों की पानी की सप्लाई निश्चित रूप से बेहतर होगी। संतोष झा- २७ नवंबर/२०२५/ईएमएस