तीन दिवसीय पावन प्रतिष्ठा महोत्सव 28 नवंबर से 30 नवंबर तक सीहोर (ईएमएस)। सिध्दपुर नगरी सीहोर नगर में दो-दो। प्राचीन जिनमंदिरों के श्रेष्ठतम जीर्णोद्धार पूर्ण होने पर पावन प्रतिष्ठा संवत २०८२, मागसर गुद ८. रविवार, दि.२८.११.२०२५ से मागसर गुद १० रविवार दि.३०.११.२०२५ तक आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव के अन्तगर्त पू. मालयभूषण आ.म. श्री नवरत्नसागरसूरिजी म.सा. के शिष्य पूज्य. युवाहृदयसम्राट् आ.म. श्री विश्वरत्नसागरसूरिजी म.सा. की पावन निश्रा में जिनबिंबों की पावन प्रतिष्ठा होगी। यह परमात्मा को मंदिर में बिराजमान करने का ही नहीं मन मंदिर में बसाने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। सीहोर नगर के दोनों मंदिर बहुत प्राचीन है लगभग १५० वर्षों से अधिक प्राचीन तीर्थ रूप है। वर्तमान में मूलनायक चिंतामणी पार्श्वनाथ के साथ साथ मक्सी पार्श्वनाथ, अंतरिक्ष पार्श्वनाथ, नागेश्वर पार्श्वनाथ, जीरावला पार्श्वनाथ सहित अन्य देवी देवता एवं गुरु भगत प्रतिष्ठित होंगे। श्री अखिल भारतीय ग्रेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन महासंघ एवं श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन क्षेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट सीहोर श्री सकल जैन क्षेतांबर श्रीसंघ ने धर्म प्रेमी बंधु से धार्मिक अनुष्ठान मे उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है । ईएमएस/विमल जैन / 27 नवंबर 2025