इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के युवा कराटे खिलाड़ी राजवीर जादौन और दिव्यांश राजपूत, जो लव कुश विद्या विहार स्कूल के प्रतिनिधि हैं, ने आगरा में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और भारत का नाम रोशन किया।राजवीर ने कुमिते और काता दोनों में रजत पदक अपने नाम किए, जबकि दिव्यांश ने कुमिते में रजत और काता में कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों ने डब्लूएफएमए अकादमी के कोच करण साहू के मार्गदर्शन में बेहतर खेल दिखाया।लव कुश विद्या विहार स्कूल के प्राचार्य श्री संतोष जैन ने शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में इन खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग किया। साथ ही, जादौन के माता-पिता सीमा जादौन एवं लखन सिंह जादौन और राजपूत के पिता रामस्वरूप राजपूत ने भी इनकी खेल यात्रा में पूर्ण समर्थन और प्रोत्साहन दिया।इसी प्रतियोगिता में भारत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मध्य प्रदेश की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत का प्रमाण है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित किया है। ईएमएस/मोहने/ 27 नवंबर 2025