क्षेत्रीय
27-Nov-2025


बिरसा थाना पुलिस ने की कार्यवाही बालाघाट (ईएमएस). बिरसा थाना पुलिस ने क्षेत्र के मठारी गांव में बहन की हत्या कर फरार हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पंचू पिता धरमसिंह परते को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों आरोपी पंचू ने अपनी बहन सोनवती बाई पति चैतराम धुर्वे 42 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर बिरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। वहीं फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी पंचू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन पूर्व में दी गई चांदी के बदले पैसे की मांग कर रही थी। जिसके कारण वह काफी परेशान हो गया था। जिसके कारण उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतारने की योजना तैयार की। योजनाबद्ध तरीके से पंचू ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भानेश साकुरे / 27 नवंबर 2025