भरवेली थाना पुलिस ने की कार्यवाही बालाघाट (ईएमएस). सुरक्षाबलों व आम नागरिकों की हत्या जैसे गंभीर घटनाओं में संलिप्त रहे दुर्दांत नक्सली हिडमा को शहीद बताने वाली भ्रामक सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को भरवेली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी फेसबुक यूजर सत्येन्द्र इनवाती के खिलाफ धारा 196(1) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया है। इस संबंध में सीएसपी वैशालीसिंह ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 26 नवम्बर को भरवेली थाना में अखिलेश मण्डलेकर निवासी जागपुर मंझारा सहित अन्य ने सोशल मीडिया फेसबुक आईडी बिरसा बिग्रेड भारत पर प्रसारित आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत पर पुलिस ने बिरसा बिग्रेड जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र इनवाती निवासी वार्ड नंबर 10 हीरापुर भरवेली को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र इनवाती ने मृत नक्सली माड़वी हिडमा को जल जंगल जमीन का सच्चा रक्षक बताते हुये सोशल मीडिया पर शहीद बताकर उसे महिमा मंडित किया गया है। जिससे समाज में गलत संदेश फैलाया जा रहा है। नक्सली हिडमा ने कई सुरक्षा बल के जवानों की हत्या की है। इस तरह सत्येन्द्र इनवाती द्वारा उसे शहीद बताने पर नक्सली हिंसा में शहीद हुये जवानों व उनके परिवारों की भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है। इस मामले की थाना में लिखित शिकायत प्राप्त होने पर भरवेली पुलिस व साइबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल जांच किया गया। जांच में पाया गया कि बिरसा ब्रिगेड भारत फेसबुक आईडी से 20 नवम्बर 2025 की रात करीब 10.30 बजे नक्सली हिडमा की तस्वीर शेयर कर उसे बस्तर का शेर, मास्टर माइंड शहीद, लाल सलाम जैसे शब्दों से बखान करते हुये पोस्ट शेयर की गई है। इस तरह की पोस्ट से नक्सलियों के हौंसले बुलंद होंगे। पुलिस ने सत्येन्द्र इनवाती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने की जनता से अपील पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएसपी वैशालीसिंह ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर नक्सलवाद, हिंसा व गैर कानूनी गतिविधियों का समर्थन व उन्हें महिमामंडन करने से बचे ये दंडनीय अपराध है। समुदायों के बीच तनाव व गलतफहमी एवं वैमनस्ता फैलानी वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। किसी भी संदिग्ध, भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी शीघ्र समीपस्थ थाना व साइबर सेल को दी जाए। भानेश साकुरे / 27 नवंबर 2025