क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


भूमि अधिग्रहण का कार्य भी नहीं हो पाया है शुरु, करीब 400 मीटर पर ही हो पाया है कार्य अक्टूबर 2026 तक करना है निर्माण कार्य पूरा 38 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा आरओबी बालाघाट (ईएमएस). बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा है। मौजूदा समय में केवल 400 मीटर पर ही कार्य हो पाया है। 1313 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज में 42 पिल्लर का निर्माण किया जाना है, जिसमें अभी तक केवल 8 पिल्लर ही तैयार हो पाए हैं। डायवर्सन मार्ग भी अधर में है। आरओबी के अधूरे कार्य के कारण रोजाना रेलवे क्रॉसिंग में जाम लग रहा है। जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर 38 करोड़ की लागत से 1313 मीटर लंबा और 8.4 मीटर चौड़े ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है। ब्रिज निर्माण की गति धीमी होने के कारण अब राहगीरों की भी परेशानी बढऩे लगी है। इतना ही नहीं इसके नियत समय अक्टूबर 2026 तक पूर्ण होने पर भी सवाल उठने लगे हैं। इधर, रोजाना भटेरा रेलवे क्रॉसिंग में रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जिसके कारण राहीगरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की यह स्थिति रोजाना ट्रेन के गुजरने के दौरान अधिक होती है। गुरुवावर को भी भटेरा रेलवे क्रॉसिंग में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जाम में फंसे लोग रेंगते हुए नजर आ रहे थे। खासतौर पर शाम के वक्त यह समस्या और अधिक गहरा जाती है। जाम में फंसने के कारण जहां लोग परेशान होते हैं वहीं समय पर अपने गंतव्य स्थल पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। पोल शिफ्टिंग का कार्य भी अधूरा, नहीं हटा अतिक्रमण भटेरा ओवर ब्रिज निर्माण का निर्माण कार्य तो प्रारंभ हो गया है लेकिन अभी तक पोल शिफ्टिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अधूरी है। वर्तमान में विद्युत पोल की शिफ्टिंग का कार्य कुछेक स्थान पर ही किया गया है। जबकि ट्रांसफार्मर अभी भी सडक़ के किनारे जस के तस लगे हुए हंै। इसके अलावा नल-जल योजना की पाइप लाइन भी शिफ्ट नहीं हो पाई है। इसी तरह मार्ग के दोनों ओर कच्चे व पक्के करीब 210 से अधिक निर्माण कार्यों को चिन्हित किया गया है, इनमें 114 की ओर से दावे आपत्ति आए हैं। जिनका निराकरण भी नहीं हो पाया है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने और सडक़ का चौड़ीकरण का कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहा है। मुआवजे के लिए मिले हैं 20 करोड़ रुपए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान भूमि अधिग्रहण में मुआवजा की राशि 20 करोड़ निर्माण एजेंसी सेतु संभाग की ओर से जमा हो गई है। लेकिन यह राशि अब तक प्रभावितों को नहीं मिल पाई है। दरअसल, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। दावे-आपत्तियों का निराकरण भी अधर में है। जिसके कारण मुआवजा राशि का वितरण नहीं हो पाया है। डायवर्सन मार्ग की मरम्मत करने के दिए निर्देश कलेक्टर मृणाल मीना ने भटेरा रोड पर बनाए जाने वाले रेलवे ओव्हरब्रिज कार्य की समीक्षा के दौरान बालाघाट एसडीएम को निर्देशित किया था कि भू-अर्जन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस ब्रिज के लिए डायवर्सन रोड की स्वीकृति प्राप्त कर उसके निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सेंट मेरी स्कूल से आवलाझरी तक की सडक़ का मेंटनेंस कार्य कराए। जिससे इस रोड से निकलने वाले वाहनों को परेशानी न हो। बावजूद इसके इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। डायवर्सन मार्ग अभी तक नहीं बन पाया है। इस मार्ग पर वर्तमान समय में आवागमन का दबाव बढ़ा हुआ है और इस दबाव के बीच कुछ देर भी आवागमन बाधित होता है तो घंटों जाम लग रहा है। इस मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक बड़े स्कूल, कॉलेज और खासकर शादी लॉन होने से दोपहर लेकर देर रात तक कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। भानेश साकुरे / 27 नवंबर 2025