आरोपी पर पूर्व से ही दर्ज हंै चोरी के 10 अपराध सूने घरों की रैकी कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम बालाघाट (ईएमएस). कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में आदतन अपराधी वार्ड क्रमांक 10 मटन मार्केट बालाघाट निवासी रेहान खान उर्फ लोमड़ी पिता आबिद खान 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार 500 रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात और दो मोबाइल जब्त करने में सफलता अर्जित की है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली और बिरसा थाना में पूर्व से ही चोरी के दस प्रकरण दर्ज हैं। नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में इसी माह सरस्वती नगर, रजा नगर और भटेरा चौकी क्षेत्र के सूने घरों में चोरी की घटनाएं हुई थी। सरस्वती नगर बालाघाट निवासी रंजीत कुमरे, रजा नगर बालाघाट निवासी अजीज कुरैशी और भटेरा चौकी निवासी संदीप पांचे ने थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इन तीनों ही चोरियों में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान स्पष्ट हुआ कि इन तीनों वारदातों को एक ही चोर रेहान खान ने अंजाम दिया है। 26 नवंबर को रेहान खान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। जिसने तीनों ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी शहर के विभिन्न वार्डों में घुमकर रैकी करता था। जिन मकानों में सुबह से देर रात तक ताला लगा मिलता था, वह उन्हीं मकानों को निशाना बनाता था। सीएसपी ने बताया कि उक्त घटनाओं में चोरी गए सामान मशरुका और अज्ञात चोर की जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से लगातार पतासाजी की गई। इसी आधार पर रेहान खान उर्फ लोमड़ी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है, जो रोजाना घरों की रैकी कर रात्रि में घटना को अंजाम देता था। भानेश साकुरे / 27 नवंबर 2025