नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की, जिसने कोलंबो में नेपाल को हराकर उद्घाटन ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारतीय टीम के लिए बेहद खास रही, क्योंकि कुछ ही दिनों पहले महिला टीम ने वनडे ब्लाइंड वर्ल्ड कप में भी अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मुलाकात के दौरान टीम के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने ऑटोग्राफ वाला बैट भेंट किया, वहीं प्रधानमंत्री ने भी टीम को एक बॉल पर अपने हस्ताक्षर करके उपहार दी। इस विशेष पल को और यादगार बनाते हुए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही टीम की जीत पर X पर बधाई दे चुके हैं। उन्होंने लिखा था, “ब्लाइंड वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में इतिहास रचने के लिए भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को बधाई। इससे भी अधिक सराहनीय यह है कि वे सीरीज में अपराजित रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, जो कड़ी मेहनत, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण है। प्रत्येक खिलाड़ी एक चैंपियन है। टीम को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।” भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी बड़ी जीत ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है और महिला खिलाड़ियों के संकल्प, संघर्ष और प्रतिभा की मिसाल पेश की है।