राज्य
27-Nov-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। पंतग बाजी की शुरूआत होते ही चाइनीज मांझे का खाफै एक बार फिर लोगों में देखा जा रहा है। जिसको लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद में अधीनस्थों को चाइनीज मांझे पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। जिसके क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में चाइनीज मांझे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत पंतग व मांझा बेचने वाले दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चाइनीज माझा एवं पतंग बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई। दुकानदारों को प्रतिबंधित चाइनीज माझा बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के संबंध में नोटिस प्रदान किए गए तथा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रतिबंधित माझा बेचते पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं आम जनता व युवाओं से पुलिस ने अपील की है कि जनहित में जानलेवा वाले चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करेे। (फोटो-22) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/27 नवम्बर 2025