भिलाई (ईएमएस)। बिहार चुनाव के बाद आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सफल चुनाव ड्यूटी निभाने वाले नेताओं के लिए दिल्ली में आयोजित थैंक्स डिनर में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी शामिल हुए। आपको बता दें कि इस अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व विभिन्न राज्यों के 45 स्पेशल नेता शामिल हुए। गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत हासिल की है। बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में थैंक्स डिनर में उन सभी भाजपा नेताओं को बुलाया जिनकी ड्यूटी चुनाव के दौरान बिहार में लगाई गई थी। बीजेपी ने बिहार में देश के कई राज्यों से नेताओं की ड्यूटी लगाई थी। डिनर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री नड्डा और शाह ने मौजूद उन नेताओं के प्रयासों को मान्यता देते हुए भविष्य की रणनीतियों पर अनौपचारिक चर्चा भी की। थैंक्स डिनर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के वो सभी भाजपा नेता मौजूद रहे जिन्हें बिहार चुनाव में खास जिम्मेदारी दी गई थी। इन नेताओं ने लगभग महीने भर बिहार की धरा पर रह कर संगठन को मजबूत करने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। इन्हें कहा गया था कि वे स्थानीय मुद्दों को समझें, पार्टी की बात लोगों तक पहुंचाएं और प्रचार के लिए बेहतर समन्वय करें। इसका बेहतर नतीजा भी सामने आया। आज के डिनर में इन नेताओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। जिससे पार्टी को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम आदि विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने में मदद मिली। संभावना है कि बीजेपी प्रचार का यही बिहार मॉडल इन राज्यों में भी लागू करे। ईएमएस / 27/11/2025