भिलाई (ईएमएस)। सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर पुलिस उपअधीक्षक ( डीएसपी ) बनी शहर की बेटी यामिनी सिदार से मिलकर उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने यामिनी और उनके परिवार से मुलाकात कर उनकी एतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इंद्रजीत सिंह छोटूÓ ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छोटी बहन यामिनी सिदार की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। दृढ़ निश्चय, कठोर परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर सपना साकार किया जा सकता है, यामिनी सिदार ने इसका अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, । जिनमें प्रमुख रूप सेअनिल चौधरी, मलकीत सिंह लल्लूÓ, जोगा राव, शहनवाज़ कुरैशी, सोम सिंह, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, रमन राव, गुरमीत सिंह, इंद्रजीत चिंटू सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे। ईएमएस / 27/11/2025