हरिद्वार (ईएमएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखने हेतु पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य स्थानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग कर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है। पुलिस टीमें हर संवेदनशील बिंदु पर सतर्कता के साथ तैनात हैं। अभियान के तहत आज हरिद्वार बीडीएस टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों की गहन चेकिंग की जा रही है। जिसमें चंडी मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बीडीएस टीम द्वारा तलाशी और सुरक्षा की बारीकी से जांच की गई। साथ ही स्टेशन और अन्य स्थानों पर मौजूद आमजन को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध वस्तु, बैग या गतिविधि को देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस की यह सतत कार्रवाई जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। (फोटो-23) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/27 नवम्बर 2025