मनोरंजन
28-Nov-2025
...


- साझा की दिल को छू लेने वाली यादें मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लिए बीते कुछ दिन भावनात्मक टूटन से भरे रहे हैं। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और उनके जीवनसाथी धर्मेंद्र देओल के निधन ने उनका जीवन भीतर तक हिला दिया है। 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने अपना दर्द शब्दों में व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसने लाखों फैंस की आंखें नम कर दीं। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पति को याद करते हुए लिखा, “धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे एक प्यारे पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, मार्गदर्शक, कवि, और हर मुश्किल घड़ी में सबसे पहले साथ देने वाले इंसान। वो मेरे लिए सब कुछ थे। उन्होंने हमेशा अच्छे और बुरे वक्त में मेरा साथ दिया।” हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र का स्वभाव बेहद सरल और मिलनसार था और उन्होंने अपने प्रेम, स्नेह और सम्मान के भाव से उनके पूरे परिवार को एक सूत्र में बांध दिया था। अभिनेता की विनम्रता और लोकप्रियता को याद करते हुए हेमा ने कहा, “अपनी अपार सफलता और स्टारडम के बावजूद उनकी सादगी ने उन्हें जनता और फिल्म जगत में हमेशा के लिए अमर कर दिया है। हिंदी सिनेमा में उनकी सफलता और लोकप्रियता सदैव अमर रहेगी।” अपने व्यक्तिगत जीवन के खालीपन का उल्लेख करते हुए हेमा ने लिखा, “मेरे लिए यह नुकसान अवर्णनीय है। मेरे जीवन में जो शून्य आया है, वह जीवनभर रहेगा। हमारे लंबे सफर की यादें ही अब मेरे पास हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।” उन्होंने इस पोस्ट के साथ धर्मेंद्र के साथ बिताए प्यार और खुशियों भरे पलों की कई तस्वीरें भी साझा कीं। गौरतलब है कि धर्मेंद्र उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। लेकिन उसके पांच दिन बाद ही उन्होंने अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली। निधन के कुछ ही घंटों बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही है। दोनों की मुलाकात फिल्मी सेट पर हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा होता गया। धर्मेंद्र पहले से विवाहित थे, लेकिन हेमा से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया और दोनों ने विवाह रचाया। उनका यह संबंध प्रेम, संघर्ष और समर्पण की मिसाल माना जाता है। धर्मेंद्र की याद में देशभर के प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं, और हेमा मालिनी की भावनात्मक पोस्ट ने सभी को एक बार फिर इस महान अभिनेता की विरासत और उनके विनम्र व्यक्तित्व की याद दिला दी है। डेविड/ईएमएस 28 नवंबर 2025