मनोरंजन
28-Nov-2025
...


-अशनूर ने की बदतमीजी, लोगों ने की घर से निकालने की मांग नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिग बॉस 19 का फिनाले अब नजदीक आ रहा है घर का ड्रामा बढ़ता जा रहा है। रात के एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान घरवाले आपस में भिड़ गए। गौरव खन्ना ने टास्क जीतकर सीधे फाइनल वीक में एंट्री कर ली, लेकिन इस बीच कुछ अन्य कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए बदतमीजी पर उतर आए। अशनूर कौर और तान्या मित्तल की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद से लोगों ने अशनूर को घर से निकालने की मांग कर दी। वायरल वीडियो में अशनूर टास्क में हारने के बाद लकड़ी के तख्ते से तान्या को मारती नजर आ रही हैं। अब, बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी ने भी अशनूर कौर पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि अगर अशनूर ने जानबूझकर ऐसा किया था, तो यह गलत था। काम्या ने बिग बॉस 19 के रात के एपिसोड के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा- पूरे सीजन में अच्छा खेला अपनी क्लास अपनी गरिमा इतनी अच्छी तरह से बनाए रखी कि अब अंत में आकर इसकी बिल्कुल जरूरत नहीं थी। चलो सही गलत सच झूठ यह सब तो वीकेंड पर क्लियर हो ही जाएगा। #बिगबॉस19 काम्या ने घरवालों द्वारा इतने अच्छे टास्क को इतनी जल्दी खत्म करने पर भी निराशा व्यक्त की। उन्होंने इसे एक अद्भुत सेटअप की बर्बादी बताया। सिराज/ईएमएस 28नवंबर25