मनोरंजन
28-Nov-2025
...


- बोलीं- ‘देश के हीरो को राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिया गया?’ मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनके जाने का दर्द अब भी प्रशंसकों के दिलों में ताजा है। 24 नवंबर को निधन के कुछ घंटों बाद ही एक्टर का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं अब इस पूरे मामले पर अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी राखी सावंत ने सवाल खड़े किए हैं। राखी ने देओल परिवार से पूछा है कि आखिर क्यों धर्मेंद्र जैसे महान अभिनेता को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई नहीं दी गई। राखी सावंत ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिस सम्मान के साथ अभिनेता को विदा किया जाना चाहिए था, वह नहीं किया गया। राखी के मुताबिक धर्मेंद्र केवल देओल परिवार के सदस्य ही नहीं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों के दिलों के हीरो थे। उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र पूरे देश के हीरो थे। उनकी एक्टिंग ने सभी पीढ़ियों का मनोरंजन किया। बिग बॉस में मैंने उनके साथ स्टेज शेयर किया और डांस भी किया। लेकिन जब उन्हें अंतिम विदाई देने की बात आई तो उनके लाखों फैंस को अंतिम दर्शन तक नहीं कराया गया। यह बहुत बड़ा दर्द है।” राखी ने आगे कहा, “जैसे श्रीदेवी और राजेश खन्ना को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी, वैसा ही सम्मान धर्मेंद्र को भी मिलना चाहिए था। उनकी याद में एक फूल तक नहीं लगाया गया। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि देओल परिवार ने ऐसा क्यों किया। वे सिर्फ उनका परिवार नहीं थे, पूरा देश उनका परिवार था।” राखी सावंत ने बताया कि उनका जन्मदिन 25 नवंबर को था और उन्होंने एक पार्टी भी प्लान की थी, लेकिन धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत दुख हुआ। पार्टी कैंसल करना मेरा फर्ज था।” बॉलीवुड में अपनी बेबाकी और विवादित बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने कई बार अजीबो-गरीब बयानों के माध्यम से चर्चा बटोरी है कभी शादी को लेकर तो कभी राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देकर। अब धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर दिया गया उनका बयान फिर से चर्चा का विषय बन गया है। धर्मेंद्र के प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और कई लोग राखी के सवालों का समर्थन भी कर रहे हैं। अभिनेता के सम्मान और विरासत पर यह बहस अभी भी जारी है। डेविड/ईएमएस 28 नवंबर 2025