राज्य
28-Nov-2025
...


अमेठी(ईएमएस)।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में गणना प्रपत्रों का वितरण,संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार,इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बीएलओ को गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चौहान ने अंग-वस्त्र और 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। सम्मानित बीएलओ में रोशनी देवी,बृजेश कुमार तिवारी,व मोहम्मद वसीम और लाल साहब सिंह है इन सभी बीएलओ ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप समयबद्ध,गुणवत्तापूर्ण और उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि डिजिटाइजेशन अभियान का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है,जिसके माध्यम से मतदाता सूची को अधिक सटीक,अद्यतन और पारदर्शी बनाया जा सकता है।उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। डीएम ने सभी संबंधित कर्मियों से अपील की कि वे इसी उत्साह, निष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करते हुए अभियान को शत-प्रतिशत सफलता दिलाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।ईएमएस/अमेठी/राम मिश्रा/28-11-25