राज्य
28-Nov-2025
...


अमेठी(ईएमएस)।यातायात माह नवम्बर के 27वें दिन जिले की यातायात पुलिस टीम ने गौरीगंज कस्बे में आमजनमानस को जागरूक करते हुये यातायात जागरूकता के संबन्ध में पम्पलेट वितरित किये। मिली जानकारी के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस टीम द्वारा प्रतीकात्मक यमराज के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर आम जनता को जागरूक किया गया।प्रतीकात्मक यमराज द्वारा हेलमेट व सीटबेल्ट न पहनने वाले चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु चेतावनी दी गयी,साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को फूल देकर दीर्घायु होने का वरदान भी दिया गया तथा वाहन चालकों को बताया गया कि जीवन अनमोल है,इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन जरूरी है।पुलिस टीम ने ई- रिक्शा व सवारी वाहनों से माल ढोने वाले वाहनों के चालकों को ऐसा न करने की हिदायत दी गयी,लगातार ऐसा करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की जा रही है साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित वैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाते हुए आमजनमानस को पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील किया। ईएमएस/अमेठी/28-11-25