राज्य
28-Nov-2025
...


बीना (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मजदूरों ने शुक्रवार को वीडियो भेजकर अपने परिवारों और प्रशासन से गुहार लगाई की “हमें यहां से निकालो… हम बहुत परेशानी में हैं।” वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्राम कंजिया, देहरी और तजपुरा के मजदूरों को मजदूरी के नाम पर भोपाल के आसपास काम दिलाने का लालच देकर अज्ञात जगह ले जाया गया। बाद में पता चला कि उन्हें कर्नाटक ले जाकर बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है। मजदूरों के मुताबिक, उन्हें न लोकेशन का पता है न ही बाहर निकलने की अनुमति। खाना-पानी तक पर्याप्त नहीं मिल रहा और मारपीट भी की जा रही है। मामला तब उजागर हुआ जब मजदूर ओमप्रकाश ने गांव में फोन कर परिजनों को अपनी स्थिति बताई। फोन कॉल के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। महिलाएं-बच्चे और बुजुर्ग लगातार रोते-बिलखते हुए कंजिया पुलिस चौकी पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि सागर एसपी ने कर्नाटक के पुलिस अधीक्षक से बात की है। मजदूरों का वीडियो मिलने के बाद लोकेशन की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, सभी बंधक मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लोगों का कहना है कि मजदूरी के लिए बाहर जाना मजबूरी है, लेकिन बिचौलियों और फर्जी ठेकेदारों के कारण आदिवासी परिवार लगातार ऐसे खतरों का सामना कर रहे हैं।