राज्य
28-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नवलखा स्थित मजदूर बस्तियों में रहने वाले मजदूर परिवारों को संस्था शिवा दीप के सदस्यों द्वारा ठंड से बचने हेतु गर्म कम्बलों का वितरण किया। संस्था प्रमुख संदीप गोयल ने बताया कि इस अवसर पर विद्यायक गोलू शुक्ला, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, रितेश विरंग, राहुल गोयल, कुलदीप अग्रवाल, सुरेश गोयल, प्रयोग गर्ग, संजय बद्रुका, प्रतीक गुप्ता, दीप खत्री, गौरव राठौर, रितेश वरदान, हितेश गोयल जानी, सिरसिया, गोविन्द मोरनी, मुकेश मधुवन आदि उपस्थित थे। गोयल ने बताया कि शीघ्र ही शहर के मंदिरों के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बलों का वितरण भी संस्था द्वारा किया जाएगा। इस कार्य में शहर के अनेक समाजसेवी बंधुओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आनन्द पुरोहित / 28 नवंबर 2025