राज्य
28-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) बाणगंगा स्थित बाणेश्वर कुंड पर कल 30 नवंबर को यादव समाज का महाकुंभ आयोजित होगा। इसमें इंदौर सहित प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे। सम्मलेन के दौरान समाज से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। इस आयोजन के लिए समाज ने अहीर यादव स्ट्रांग ग्रुप का गठन किया गया है। इसके माध्यम से समाज का यह पहली बार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन आयोजक के.के. यादव ने बताया सम्मेलन में इंदौर के साथ ही महू, धार, रतलाम, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य शहरों से समाजजन शामिल होंगे। उन्होंने कहा समाज के विभिन्न मुद्दों के साथ ही ग्रुप का 85 वार्डों में गठन किया जाएगा। इसमें अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। इंदौर के साथ ही प्रदेश में भी संस्था द्वारा अभियान चलाकर समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा हर साल समाज का सामूहिक विवाह नि:शुल्क आयोजित किया जाएगा। आयोजन संयोजक पार्षद शिवम यादव ने बताया आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी की गई। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा कर निर्णय लिया गया। सम्मेलन के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे होंगे। शहर के सभी साधु-संतों के संतों की उपस्थिति में सम्मेलन का शुभारंभ होगा। सुबह 11 बजे से शुरू हो देर शाम तक चलने वाले इस सम्मेलन में संस्था द्वारा निम्न मुद्दों को लेकर कार्य रूपरेखा बनाई जाएगी - समाज की धर्मशाला के निर्माण का प्रयास किया जाए। जिले में तीन लाख यादव समाजजन लेकिन एक भी व्यवस्थित धर्मशाला नहीं है। 5 एकड़ जमीन लेकर धर्मशाला और बच्चों के लिए होस्टल बनाया जाए। - हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाए। - समाज के 1100 छात्र-छात्राओं को हर साल पुरस्कृत किया जाए। - अहीर यादव स्ट्रांग ग्रुप द्वारा सभी 85 वार्डों में कार्यकारिणी बनाई जाए। इंदौर के बाद प्रदेश के अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाए। - - सालभर में 5100 सदस्य बनाए जाएं। आनन्द पुरोहित/ 28 नवंबर 2025