राज्य
28-Nov-2025
...


- माइक संभालकर किसानों को दिया भरोसा, 10-10 बोरी खाद की घोषणा पर बजी तालियां किसानों को दिया भरोसा- रात में न रुकें, बुजुर्गों का ख्याल रखने की अपील गुना (ईएमएस) । खाद के लिए महिला किसान की मौत के बाद खाद वितरण केंद्रों पर मची अफरा-तफरी और किसानों की जद्दोजहद के बीच शुक्रवार सुबह कलेक्टर किशोर कन्याल ने खुद मोर्चा संभाला। लंबी-लंबी कतारों में लगे किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर ने स्वयं माइक लेकर व्यवस्थाएं संभालीं और किसानों को आश्वस्त किया कि खाद पर्याप्त है और सभी को मिलेगी, बस पैनिक न करें। इस दौरान कलेक्टर द्वारा प्रत्येक किसान को 10-10 बोरी खाद वितरण की घोषणा की गई, जिससे उत्साहित किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। 10-10 बोरी की घोषणा, रात में न रुकने की अपील खाद के एक-एक कट्टे के लिए हो रही जद्दोजहद के बीच कलेक्टर कन्याल ने सीधे किसानों से बात की। उन्होंने घोषणा की, भैया, जिसकी पर्ची कट गई है उसे दस बोरी खाद मिलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने एक महत्वपूर्ण अपील भी की। उन्होंने कहा, रात को यहां कोई नहीं रूकेगा। सबको खाद मिलेगी, खाद पर्याप्त है। कल सुबह 7 बजे से टोकन बांटे जाएंगे और शाम 6 बजे तक खाद बंटेगी। कलेक्टर ने बुजुर्गों को लाइन में लगाने पर सख्त नाराजगी जताई और युवाओं को बुजुर्गों का ध्यान रखने की समझाइश दी। उन्होंने कहा, सभी आप लोग जवान लोग हैं। किसी दादा-दादी, नाना-नानी को लेकर मत आना। कल मैंने एक जवान युवक को दादा को लाइन में लगाने पर बहुत डांटा। यह अच्छी बात नहीं है। वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश कलेक्टर ने मौके पर प्रबंधक से खाद वितरण काउंटरों की जानकारी ली। प्रबंधक ने दो सामान्य और एक विकलांग काउंटर होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने विकलांग काउंटर से भी सामान्य वितरण के निर्देश दिए और कहा कि कोई विकलांग किसान आए तो उसे पहले खाद दी जाए। उन्होंने लाइन में लगी महिला किसानों से भी चर्चा की और पूछा कि उनकी कितनी जमीन है और वह किसी और के लिए लाइन में तो नहीं लगी हैं। कलेक्टर के इस सीधे संवाद और त्वरित कार्रवाई से किसानों में संतोष दिखाई दिया। इस दौरान मारकीमहू से 55 किमी दूर से रात 3 बजे खाद लेने आए किसान दीपक यादव ने राहत जताते हुए कहा, पहले पांच कट्टे मिल रहे थे, अब कलेक्टर साहब 10 कट्टे देने के आदेश दे गए हैं। महिला की मौत के बाद बढ़ा था विवाद यहां यह उल्लेखनीय है कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात खाद के लिए लाइन में लगी महिला किसान भूरी बाई की तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। स्वयं गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने एक कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कन्याल को घेरते हुए उनसे खाद के लिए लंबी लाइनें लगने और महिला की मौत पर जवाब मांगा था। विधायक शाक्य ने दो टूक कहा था कि जवाब वह कलेक्टर साहब से विधानसभा में लेंगे, अगर यहां नहीं मिला तो। इस घटनाक्रम के बाद कलेक्टर का खुद मैदान में उतरकर व्यवस्था संभालना और किसानों को खाद की पर्याप्तता और सुगम वितरण का आश्वासन देना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उनकी घोषणा और अपील से जहां एक ओर किसानों को बड़ी राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर चल रही खींचतान पर भी विराम लगा है। अब किसान उम्मीद कर रहे हैं कि खाद वितरण की यह सुधरी हुई व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।- सीताराम नाटानी