राष्ट्रीय
28-Nov-2025


-अफगान दूतावास, पाकिस्तान और अन्य विदेशी नंबरों से संपर्क पाए गए, जांच शुरु मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक घटना ने पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियों तक को चौकन्ना कर दिया है। ‘मिस्ट्री वुमन’ जो होटल में पिछले छह महीनों से रह रही थी जहां वीआईपी मूवमेंट के दौरान कड़ी सुरक्षा जांच होती है। खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाली महिला कल्पना भागवत जैसे ही पुलिस के शक के दायरे में आई वैसे ही उसकी पहचान से लेकर बैंक खातों तक सब पर सवाल खड़े होने लगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हड़कंप तब मचा जब जांच में पता चला कि महिला न सिर्फ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर होटल में रह रही थी, बल्कि उसके मोबाइल फोन से अफगानिस्तान दूतावास, पाकिस्तान और अन्य विदेशी नंबरों से संपर्क भी सामने आया। उसके बैंक खाते में 32 लाख से ज्यादा की रकम जमा मिली है। इसकी वजह जानने अब देशभर के 13 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। जानकारी के मुताबिक जालना रोड पर वीआईपी काफिले की आवाजाही थी। इसी वजह से पुलिस होटल चेकिंग कर रही थी। तभी एक कमरे में रह रही महिला कल्पना भागवत (45) पर पुलिस को शक हुआ और अधिकारियों ने उसकी पहचान-पत्र की जांच की। यहीं से उसके राज खुलने लगे। कमरे से जो दस्तावेज मिले, उनमें सिविल सर्विसेज एग्जाम के आधार पर आईएएस में नियुक्ति नाम से पांच पन्नों का सेट भी मिला। इसका प्रारंभिक परीक्षण ही संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने फर्जी दावे की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों के मुताबिक महिला कल्पना के पास कोई स्थायी नौकरी नहीं थी। फिर भी उसके खाते में लगातार बड़ी रकम आती थी। वह छह महीनों से होटल में बिना किसी दिक्कत के रह रही थी। वह बीच-बीच में जयपुर, उदयपुर और दिल्ली भी जाती थी। अधिकारियों का कहना है कि उसकी यात्राओं, ठहराव और संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने महिला पर मामला दर्ज कर लिया है। सबसे अहम बात यह है कि यह केस अब सिर्फ स्थानीय पुलिस जांच तक सीमित नहीं। जांच दल महिला के कॉल रिकॉर्ड्स, चैट हिस्ट्री, लॉन्ग-स्टे होटल बुकिंग और बैंक डिटेल्स से पूरे नेटवर्क को समझने की कोशिश कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ फर्जी पहचान का नहीं हो सकता, क्योंकि ट्रांजैक्शन और विदेशी संपर्क इसे गंभीर सुरक्षा जांच की श्रेणी में ले जाते हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। सिराज/ईएमएस 28नवंबर25