-10 लाख महिलाओं के खातों में 10,000-10,000 की राशि करने जा रही ट्रांसफर पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार अपने चुनावी वादों को प्राथमिकता दे रही है। आमतौर पर सरकारी वादे चुनाव के बाद भुला दिए जाते हैं, लेकिन बिहार सरकार ने शुक्रवार को 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000-10,000 की राशि ट्रांसफर करने जा रही है। यह राशि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत ‘जीविका दीदी स्कीम’ की लाभार्थियों को दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इन लाभार्थियों में से करीब 9.5 लाख महिलाएं ग्रामीण इलाकों की हैं, जबकि 50,000 महिलाएं शहरी क्षेत्रों से हैं। ये सभी महिलाएं जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। मंत्री श्रवण ने कहा कि यह राशि अलग-अलग चरणों में बांटी जाएगी और सभी योग्य लाभार्थियों को 14 दिसंबर तक यह पेमेंट मिल जाएगा। नीतीश सरकार इस योजना के तहत पहले ही एक करोड़ 40 लाख महिलाओं के अकाउंट में 10,000 की राशि डाल चुके हैं। शेष बची महिलाओं को यह पैसा शुक्रवार को भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस योजना ने बिहार चुनाव परिणाम में एनडीए की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। योजना यहीं नहीं रुकती, ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत सफल व्यवसाय स्थापित करने वाली महिलाओं को सरकार 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में भी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और नई पहलों की घोषणा कर सकती है। सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान भी इस स्कीम को राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए एक अहम कदम बताया था। सिराज/ईएमएस 28नवंबर25