जगदलपुर (ईएमएस)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नगरनार थाना पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को बस का इंतजार करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 4.259 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 2,12,950 रुपये आंकी गई है। पुलिस को 27 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास एक व्यक्ति अपने ग्रे-लाल रंग के पीठू बैग में गांजा लेकर उड़ीसा से रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविन्द्र बेहरा (36), निवासी भवानी नगर, थाना कोरापुट, जिला कोरापुट, उड़ीसा बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से तीन पैकेट में भरा कुल 4.259 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी यह गांजा कोरापुट से रायपुर ले जा रहा था। धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। सुधीर जैन/चंद्राकर/28 नवंबर 2025