जगदलपुर (ईएमएस)। शहर के नन्हे प्रतिभा सितारे सार्थक सतपथी ने एक बार फिर बस्तर का नाम चमका दिया है। रायपुर में आयोजित 8 इंटरनेशनल अबेकस, वैदिक मैथ्स एवं हैंडराइटिंग कॉम्पिटिशन (रिटर्न एग्जाम) में सार्थक ने जूनियर लेवल-1, ग्रुप- C में विथाउट अबेकस-मेंटल और विथ अबेकस-रिटर्न दोनों श्रेणियों में चैंपियन ट्रॉफी व प्रथम स्थान का गोल्ड मेडल हासिल किया। राज्य के विभिन्न जिलों दुर्ग, भिलाई, रायपुर और बिलासपुर के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए सार्थक ने यह प्रयास किया है। सार्थक के माता-पिता निशा और भवानी प्रसाद सतपथी ने इस सफलता का श्रेय बच्चे की लगन, अबेकस के प्रति रुचि और उनकी टीचर को दिया। वर्तमान में सार्थक बचपन ए.एच.पी.एस. धरमपुरा में कक्षा दूसरी के छात्र है। इससे पहले भी वह ओलिंपियाड परीक्षा में एक साथ छह मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा सिद्ध कर चुके हैं। सुधीर जैन/चंद्राकर/28 नवंबर 2025