क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


बीजापुर (ईएमएस)। आतंक के प्रतीक बने स्मारकों को उखाड़ फेंकने के लिए गुरुवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में घने जंगलों में बने कुल 4 नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार, ग्राम गुदूम के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बनाए गए 3 स्मारक पूरी तरह तोड़ दिए गए। इसी अभियान के तहत ग्राम नेण्ड्रा के जंगल में स्थित एक अन्य नक्सल स्मारक को भी जमींदोज किया गया। पुलिस के - मुताबिक, इनका इस्तेमाल नक्सल संगठन अपने प्रचार के लिए करते थे। सुधीर जैन/चंद्राकर/28 नवंबर 2025