कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम पचरा पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस की अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल रहा और जिम्मेदार अधिकारी समस्या को दूर करने की बजाय पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं। पचरा ग्राम पंचायत में राशन वितरण की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां लगातार एक महीने लेप्स होकर चावल पहुंच रहा है। नवंबर माह का चावल अब तक गांव नहीं पहुंचा, जबकि नियम के अनुसार हर महीने का चावल उसी माह में पीडीएस दुकान तक पहुंचकर ग्रामीणों को वितरित होना चाहिए। लेकिन पचरा पंचायत में हालात बिल्कुल उलटे हैं। अक्टूबर का चावल सितंबर और नवंबर का चावल अक्टूबर में ही वितरण दिखा दिया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोप हैं की ग्राम पंचायत के कुल आबंटन के अनुसार हर महीने 163 क्विंटल चावल पहुंचना चाहिए, लेकिन अक्टूबर में सिर्फ 100 क्विंटल और नवंबर में 150 क्विंटल चावल ही भेजा गया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यह नवंबर का नहीं बल्कि अक्टूबर महीने का चावल है। नान गोदाम से फूड इंस्पेक्टर के निर्देश पर चावल भेजा जाता है, ऐसे में पचरा पंचायत में राशन वितरण में लगातार हो रही गड़बड़ी प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। इस लापरवाही का खामियाज़ा सीधा गरीब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीएस सोसाइटियों से लगभग पांच महीने से लोगों को चना नहीं मिल रहा है। लोग लगातार इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनके नाम का चना कोई और न डकार ले। वहीं पीडीएस संचालकों का कहना है कि नागरिक आपूर्ति निगम स्तर पर टेंडर होना है, इसके बाद ही कुछ हो सकेगा। 28 नवंबर / मित्तल