राज्य
28-Nov-2025


जयपुर (ईएमएस)। आवासन मंडल मुख्यालय में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं मण्डल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता में परियोजना समिति की 175वीं बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंडल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि ने रिकॉर्ड प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान आवासन मंडल के सभी अभिलेखों को चरणबद्ध तरीके से पूर्णत: डिजिटाइज करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने रिकॉर्ड से लेकर वर्तमान योजनाओं से जुड़े सभी दस्तावेजों को डिजिटल प्रारूप में सुरक्षित किया जाए, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़े, अभिलेखों की खोज और सत्यापन में सरलता आए तथा सभी विभागीय गतिविधियों की गति में भी तेजी आए। डिजिटाइजेशन से भविष्य में किसी भी प्रकार की रिकॉर्ड संबंधी विसंगतियों को समाप्त करने में सहायता मिलेगी और मंडल की कार्यशैली और अधिक सुचारु एवं तकनीक-आधारित बनेगी।अरावली विहार , भिवाड़ी में 32 और डीटीओ, हनुमानगढ़ में 160 फ्लैट्स की आवासीय योजनाओं को मिली मंज़ूरी , जयपुर के सेक्टर 22 प्रताप नगर में मण्डल बनाएगा सामुदायिक केंद्र —बैठक में अरावली विहार योजना, भिवाड़ी में उच्च आय वर्ग के 32 फ्लैट्स की आवासीय योजना लाने का निर्णय लिया गया है , जिससे अलवर, भिवाड़ी, तिजारा एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले मध्यम एवं उच्च आय वर्ग के आवासीय विकल्पों को बढ़ावा मिलेगा। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 28 नवंबर 2025