जयपुर (ईएमएस)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया। इनसे स्थानीय नागरिकों को आवागमन से जुड़ी परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी। सडक़ निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर मोहल्ले और कॉलोनी तक पक्की सडक़ें पहुंचे। इसके लिए लगभग संपूर्ण क्षेत्र में सडक़ संपर्क स्थापित हो चुका है। अजमेर शहर की सडक़ कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है। इसके लिए सैकड़ों करोड़ की लागत से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। इन सडक़ों से आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।देवनानी ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित सुझाव हमारे कार्यालय को भेज सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजमेर का विकास निरंतर जारी रहेगा। सडक़ों, नालों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी योजनाएं शहर की दिशा और दशा को बदलने का कार्य कर रही हैं। सबके साथ से एक स्वच्छ, सशक्त और सुसज्जित अजमेर का निर्माण होगा। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 28 नवंबर 2025