जयपुर (ईएमएस)। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर राजसमंद जिले के ग्राम भावा पहुंचे। यहाँ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर यहाँ समग्र व्यवस्थाएं उत्कृष्ट स्थिति में पाई गई जिस पर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ को बधाई दी गई है। दिलावर के ग्राम पंचायत भावा में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषप्रद नहीं पाई गई। यहाँ सार्वजनिक स्थानों पर कचरा, नालियों की स्थिति, कचरा संग्रहण आदि व्यवस्थाओं में कमियाँ पाई गई है। साथ ही मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी को तुरंत प्रभाव से ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री दिलावर ने बताया कि दो दिन में व्यवस्थाएं नहीं ठीक होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी। साथ ही पंचायत समिति के विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि एक महीने के अंतराल में समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था बेहतर हो जानी चाहिए अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 28 नवंबर 2025