राज्य
28-Nov-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। दिवंगत सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मौत की जांच पुलिस कब तक करेगी? बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह सवाल पुलिस से पूछा। कोर्ट ने कहा, उनकी मौत को पांच साल हो गए हैं और पुलिस यह पक्का करना चाहती है कि यह सुसाइड था या गैर-इरादतन हत्या का मामला था। मालूम हो कि दिशा सालियन ने 8 जून, 2020 को मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड में अपने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली थी। पुलिस ने इस केस में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। सरकारी वकील मनकुवर देशमुख ने कोर्ट को बताया कि केस की जांच अभी भी चल रही है। न्यायाधीश एस.एस.गडकरी और न्यायाधीश आर.आर.भोसले की बेंच ने कहा, क्या जांच अभी भी चल रही है? पांच साल हो गए हैं। किसी की मौत हो गई है। हम यह पता लगाना चाहते हैं कि यह सुसाइड था या गैर-इरादतन हत्या का मामला था। देशमुख ने कोर्ट को बताया कि सभी संभावनाओं को वेरिफाई करने के लिए बहुत गहरी जांच की जा रही है। दरअसल दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। सतीश सालियन ने मांग की है कि उसकी मौत की सीबीआई जांच हो और आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इससे पहले, आदित्य ठाकरे ने इस याचिका में मध्यस्थता के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। आदित्य ठाकरे ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि कोई भी आदेश देने से पहले उनका पक्ष सुना जाए। आदित्य ठाकरे ने अपनी अर्जी में कहा है कि सतीश सालियन की दायर याचिका झूठी, बेबुनियाद और जानबूझकर की गई है। उधर सरकारी वकील मनकुवर देशमुख ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी के बयान कई बार दर्ज किए हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। अब, पांच साल बाद, पिता ने याचिका दायर की है। पुलिस पिता को जांच के लिए कानून द्वारा अधिकृत बयानों और दस्तावेजों की कॉपी क्यों नहीं दे रही है? कोर्ट ने सरकारी वकील को अगली सुनवाई में यह बताने का निर्देश दिया कि सतीश सालियन को कागजात देने में पुलिस की क्या भूमिका है, यह कहते हुए कि चूंकि वह पीड़िता के पिता हैं, इसलिए वे कागजात उन्हें दिए जाने चाहिए। संजय/संतोष झा- २८ नवंबर/२०२५/ईएमएस